27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

2024 के अंत तक राजस्थान की सड़कों को अमरीका जैसी बना देंगे: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को हनुमानगढ़ में कहा कि 2024 के अंत तक हम राजस्थान की सड़कों को अमरीका जैसी बना देंगे।

Google source verification

Rajasthan News: भारत सरकार के सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को हनुमानगढ़ आए। उन्होंने जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित गांव पक्कासारणा के शहीद ओमप्रकाश ज्याणी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन सब कार्यांे पर 2050 करोड़ रुपए से अधिक की लागत प्रस्तावित है। खास बात यह कि गडकरी ने इन कार्यों में शामिल सबसे महत्वपूर्ण परियोजना 321 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली हनुमानगढ़-कैंचियां (एनएच 54) सडक़ मार्ग के नवनिर्माण का शिलान्यास भी किया।

 

नितिन गडकरी ने बटन दबाकर वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किए। महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत करने वाले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों के लिए पानी बहुत आवश्यक है। वे 2004 से लगातार एक सपना लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने तय किया था कि गेहूं, चावल, मक्का सहित अन्य कृषि जिन्स तैयार कर किसान की तकदीर नहीं बदली जाती। अगर किसान की तकदीर बदलनी है तो उन्हें ऊर्जादाता बनाना होगा जो कि अब लगभग बन चुका है। गडकरी ने कहा कि किसान को अब ऊर्जादाता बनाया जाएगा।

 

अन्नदाता के बाद अब किसान ऊर्जादाता होगा। अब एथोनोल से देश में गाडिय़ां चलेंगी। तेल भी सस्ता होगा और किसान को भी फायदा होगा। गडकरी ने कहा कि उन्होंने पराली से बायो सीएनजी बनाया। उनके खुद के तीन ट्रैक्टर सीएनजी पर चलते हैं। एक ट्रैक्टर के पीछे एक लाख रुपए की बचत होती है। पंजाब-हरियाणा में 135 फैक्ट्री बायो सीएनजी और बायो एलएनजी की बनाने का कार्य चल रहा है। पूरे देश में 26 फैक्ट्री शुरू हो गई है। किसान ने सरसों, गेहूं, मक्का सहित अन्य फसलें तो उगाई हैं लेकिन जब तक वे ऊर्जादाता नहीं बनेंगे तब तक गांव सम्पन्न और समृद्ध नहीं होंगे। गडकरी ने कहा कि हमारे देश की 65 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है।

 

महात्मा गांधी कहते थे कि हमारे देश की 80 प्रतिशत आबादी उस समय गांवों में रहती थी। लेकिन तीस प्रतिशत लोग गांव छोडकऱ शहर की ओर क्यों गए। वे मजबूरी से गए, क्योंकि गांव में जाने के लिए रोड नहीं। पीने के लिए पानी नहीं, अस्पताल, अच्छे स्कूल-कॉलेज नहीं। अब कुछ सुधार हो रहा है। लेकिन अब गांवों को स्मार्ट विलेज बनाना है। गांव को सुखी, सम्पन्न-समृद्ध बनाना यह हमारा सबका मकसद है। अमरीका धनवान है इसके कारण अमरीका के रास्ते अच्छे नहीं हुए। अमेरिका के रास्ते अच्छे हुए इसके कारण अमेरिका धनवान हुआ। हम राजस्थान के रास्ते 2024 समाप्त होने से पहले अमरीका के बराबर बनाकर देंगे। फिर रास्ते के कारण राजस्थान भी सुखी, समृद्ध और सम्पन्न प्रदेश बनेगा।

 

उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान का अगर कल्याण करना है तो हमें रोड अच्छे बनाने पड़ेंगे। हम गांव के मजदूर-गरीब, किसानों की गरीबी दूर करना चाहते हैं। मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं। हिन्दुस्तान को शक्तिशाली बनाकर दुनिया की नम्बर एक की आर्थिक महाशक्ति बनाना चाहते हैं। गडकरी ने कहा कि उन्होंने अभी तक 50 लाख करोड़ रुपए के काम किए हैं। राजस्थान में भी हजारों करोड़ के काम हुए हैं। किसी कॉन्ट्रेक्टर को उनसे मिलने के लिए आने की जरूरत नहीं पड़ी। एक रुपया का क्रप्शन (भ्रष्टाचार) नहीं हुआ। हम ईमानदारी से देश के लिए काम कर रहे हैं। उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। वे देश के लिए समर्पित हैं। अगर हम सत्ता में रहे तो सुशासन और विकास ही मिशन रहेगा।

 

देश के नए निर्माण की बात कर रही भारत सरकार
चूरू सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि 2014 में 10 किलोमीटर प्रतिदिन सडक़ बनाने का काम हो रहा था। आज हम 33 किलोमीटर तक पहुंच चुके हैं। 90 हजार किलोमीटर हाइवे से बढकऱ अब 147 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बन चुके हैं। ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट ऐसे इलाकों से निकल रहा है जहां आज तक रोड कनेक्टिविटी नहीं थी। भारत सरकार देश के नए निर्माण की बात कर रही है। कस्वां ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।