30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालासर जाते समय इंदिरा गांधी नहर में गिरी जीप, तीन जनों की मौत

तीन को नहर से सकुशल निकाला, दंपती की मौत, एक ही परिवार के सदस्य थे जीप में सवार, सुबह जीप बेकाबू होकर गिरी नहर में, गांव लखुवाली के पास हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
While going to Salasar, a jeep fell into the Indira Gandhi canal, three people died

While going to Salasar, a jeep fell into the Indira Gandhi canal, three people died

हनुमानगढ़. इंदिरा गांधी नहर में मंगलवार को मेगा हाइवे स्थित लखुवाली हैड के पास बेकाबू होकर जीप गिर गई। हादसे में एक महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई। जबकि तीन व्यक्तियों को सकुशल नहर से निकाल लिया गया। मृतकों में पति-पत्नी शामिल हैं। जीप सवार सभी व्यक्ति एक ही परिवार के थे। सूचना मिलने पर लखुवाली चौकी तथा टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र के वार्ड 53 निवासी गुरदर्शन सिंह (50) पुत्र चंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह (28) पुत्र महेन्द्र सिंह, जसप्रीत सिंह (18) पुत्र गुरदर्शन सिंह, रमनदीप कौर (22) पुत्री गुरदर्शन सिंह, कमलजीत कौर (48) पत्नी गुरदर्शन सिंह तथा लखवीर सिंह (30) पुत्र महेन्द्र सिंह बोलेरो जीप में सवार होकर मंगलवार सुबह सालासर धोक लगाने के लिए रवाना हुए। वे करीब साढ़े छह बजे जब गांव लखुवाली के पास पहुंचे तो जीप अचानक बेकाबू होकर नहर में गिर गई। सुबह के समय नहर के पटड़े से ग्रामीणों का आवागमन अधिक था। ऐसे में पुलिस को सूचना देेकर ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। जीप सवार जसप्रीत सिंह, रमनदीप कौर व लखवीर सिंह को सकुशल निकाल लिया गया। जबकि कमलजीत कौर को जब तक निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ समय तक गुरदर्शन सिंह एवं मनप्रीत सिंह का कुछ पता नहीं चला। बाद में ग्रामीणों व आपदा प्रबंधन विभाग के गोताखोरों ने उनके शव नहर से निकाल लिए। डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में बचाए गए लोग अभी उपचाराधीन हैं। उनके बयान लेकर व जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।