10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने ही प्रेम प्रसंग में करवा दी पति की हत्या, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उग्रसैन की पत्नी एकता 15 दिन पूर्व अपनी बेटी के साथ अपने पीहर धोलपालिया गई थी। सुबह उसकी पत्नी ने उठकर कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद मिला।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Crime News: हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र के गांव श्योदानपुरा के चक 20 केएनएन स्थित एक ढाणी में रविवार रात सोए उग्रसेन पुत्र रामेश्वर लाल जाट की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आए श्योदानपुरा के वार्ड 6 निवासी राजेश पुत्र महेन्द्र जाट को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

तलवाड़ा झील थानाधिकारी रजनदीप कौर के अनुसार रिमाण्ड अवधि में आरोपी से उग्रसेन की हत्या में किसी अन्य के शामिल होने की जानकारी लेने के साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की प्रयास किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मंगलवार देर शाम मृतक की पत्नी एकता को भी आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे बुधवार को अदालत में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें : दुल्हन के हाथों से मेहंदी का रंग उतरने से पहले उजड़ गया सुहाग, सड़क हादसे में पति की दर्दनाक मौत, इकलौते बेटे का शव देखकर रो पड़े परिजन

यह था मामला

सोमवार को चक 20 केएनएन निवासी भीमसैन पुत्र रामेश्वर लाल जाट ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने छोटे भाई उग्रसैन के साथ खेत में बनी ढाणी में निवास करते हैं। शनिवार रात को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक कमरे में तथा उग्रसैन दूसरे कमरे में सोए थे। उग्रसैन की पत्नी एकता 15 दिन पूर्व अपनी बेटी के साथ अपने पीहर धोलपालिया गई थी। सुबह उसकी पत्नी ने उठकर कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद मिला।

यह भी पढ़ें : गृह क्लेश के चलते पत्नी को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, फिर गुपचुप तरीके से कर दिया दाह संस्कार

तब उसने उग्रसैन को फोन किया लेकिन उसने फोन नही उठाया तो उसने पडौस की ढाणी के इंद्रपाल को फोन कर गेट खुलवाया तथा उग्रसैन के कमरे को देखा तो वह बेड पर लहुलुहान अवस्था में मृत पड़ा था। मामले में आरोप लगाया गया था कि मृतक उग्रसेन की पत्नी चोरी छिपे ओमप्रकाश के पोते राजेश से बात करती थी तथा इसको लेकर आपस में बोलचाल भी हुई थी। आरोप है कि एकता के अवैध सम्बंध के चलते उसके कहने पर राजेश ने उग्रसैन की हत्या की थी।