10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन के हाथों से मेहंदी का रंग उतरने से पहले उजड़ गया सुहाग, सड़क हादसे में पति की दर्दनाक मौत, इकलौते बेटे का शव देखकर रो पड़े परिजन

1 Died In Road Accident: चिकित्सकों ने गंभीर घायल सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में घायल हुए तेजपाल व सुनील का उपचार जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Road Accident: पीपाड़ सिटी क्षेत्र से गुजरते बाइपास पर मंगलवार अलसुबह एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के बुरछा गांव के कुछ लोग जैतारण से किसी समारोह में भाग लेकर कार से भोपालगढ़ की ओर लौट रहे थे। ऐसे में बाईपास चौराहे से पूर्व गोलाई के पास किसी भारी वाहन ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गई।

हादसे में गंभीर घायल सुरेंद्र (24) पुत्र रामलाल गुर्जर और तेजपाल व सुनील को राजकीय चिकित्साकय ले जाया गया। ऐसे में चिकित्सकों ने गंभीर घायल सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में घायल हुए तेजपाल व सुनील का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें : ऑन ड्यूटी हैड कांस्टेबल को केंटर ने कुचला, शव के बिखरे चिथड़े, 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

घटना की जानकारी मिलने पर उपनिरीक्षक किरण कुमार एवं हैड कांस्टेबल अशोक बारूपाल मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक के शव का राजकीय जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया। बुरछा निवासी मृतक सुरेंद्र अपने पिता का इकलौता पुत्र था। सुरेंद्र का ससुराल भी बुरछा गांव में ही है। लगभग डेढ़ माह पूर्व 5 दिसंबर 2024 को सुरेंद्र की शादी हुई थी। दुल्हन के हाथों से मेहंदी का रंग उतरने से पहले सुहाग उजड़ गया। इकलौते बेटे का शव देखकर परिजन और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी के चंद दिनों बाद घटित इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में शोक की गहरी लहर है।