
Winter holiday 2019 Extended winter holidays 2019 in rajasthan Latest
जयपुर/हनुमानगढ़
प्रदेश में इनदिनों सर्दी अपने परवान ( heavy winter in rajasthan ) पर है। राजस्थान के कई जिलों में प्रशासन ने सर्दी के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश ( Winter holidays ) को बढ़ा दिया है। राजधानी जयपुर में नए साल से खुलने वाले स्कूलों अब अग्रिम आदेश तक अवकाश ही रहेगा। सर्दी के चलते जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने अग्रिम आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से अग्रिम आदेश तक अवकाश घोषित कर दिया है।
हनुमानगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी राजकीय व निजी विद्यालयों के केवल उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों का अवकाश चार जनवरी तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने सोमवार को आदेश जारी किया। मंगलवार तक सभी विद्यालयों में पहले से ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है। इसे अब चार जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दूसरी ओर एक जनवरी से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं का संचालन हो सकेगा। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल का समय सुबह दस से शाम चार बजे तक का रहेगा। इन आदेश की पालना नहीं करने वाले स्कूल संचालकों को मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।
इधर, प्रचण्ड सर्दी को देखते हुए स्कूलों में 10 दिन छुट्टी
करौली में भी सर्दी के प्रचण्ड दौर के चलते अब आमजन को राहत देने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हुआ है। जिला प्रशासन ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों का 10 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है। शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार से स्कूल खुलने थे। जिला कलक्टर शीतलहर को देखते हुए इनको 10 जनवरी तक को बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
4 दिसंबर तक अवकाश घोषित
राजसमंद में भी सर्दी के तीखे तेवर के चलते जिला कलक्टर ने सभी सरकारी विद्यालयों में 4 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि राजसमंद जिले में निजी स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया है।
उदयपुर कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर उदयपुर जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर 1 से 4 जनवरी तक उदयपुर जिले के राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
सीकर जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का चार जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। कक्षा नवीं से बारहवी तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह दस बजे से पहले नहीं लगेगी। शिक्षक व अन्य कार्मिकों को स्कूल जाना होगा। यह आदेश व सरकारी व निजी दोनों विद्यालयों पर लागू रहेगा।
श्रीगंगानगर में शीतलहर और जबर्दस्त सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए एक जनवरी से चार जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
चित्तौड़गढ़ जिले में कड़ाके की सर्दी के कारण जिला कलक्टर ने 4 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
झुंझुनूं जिला कलक्टर ने कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों का 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
बीकानेर जिला कलेक्टर ने कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों का 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
बूंदी में सर्दी अधिक होने के चलते कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
अजमेर जिले में 8वीं कक्षा तक की छुट्टियां 4 जनवरी तक घोषित। 9वीं से 12वीं तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे।
नागौर जिले में भी कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने सभी स्कूलों में 8 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का 1 से 4 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
चूरू जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ( cold wave ) को देखते हुए जिला कलक्टर संदेश नायक ने जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 1 से 4 जनवरी 2020 तक का अवकाश ( holiday ) घोषित किया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
31 Dec 2019 10:34 pm
Published on:
31 Dec 2019 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
