19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

जायका प्रोजेक्ट में होगा तीन वितरिका व तीन माइनर का कार्य

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिले की नोहर डिवीजन की कई वितरिकाओं व माइनरों का पुनर्निर्माण और मरम्मत का कार्य जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जायका) के तहत होगा। जिसके लिए विभाग द्वारा बारीकी से प्रस्ताव तैयार किया गया है।  

Google source verification

जायका प्रोजेक्ट में होगा तीन वितरिका व तीन माइनर का कार्य
हनुमानगढ़. जिले की नोहर डिवीजन की कई वितरिकाओं व माइनरों का पुनर्निर्माण और मरम्मत का कार्य जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जायका) के तहत होगा। जिसके लिए विभाग द्वारा बारीकी से प्रस्ताव तैयार किया गया है। क्षेत्र की नहरें व माइनर डैमेज होने के कारण बार-बार टूटने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों द्वारा पुनर्निर्माण की मांग उठाई जा रही है।
विभाग द्वारा अधिक डैमेज नहरों व माइनरों को चिन्हित किए है। 90 करोड़ रूपए के बजट से 3 वितरिकाओं व 3 माइनरों का पुनर्निर्माण व मेंटीनेंस कार्य होगा। विभाग के मुताबिक 25 किमी लंबी खिनानिया वितरिका का श्योदानपुरा टेल तक, लगभग 12 किमी लंबे जनानिया माइनर का बरवाली टेल व 7.700 किमी लंबे भगवान माइनर का टोपरिया टेल, मेघाना माइनर 16.500 किमी और 30 किमी लंबी जसाना वितरिका का 17 किमी का पुनर्निर्माण होगा। जिसमें लगभग जसाना से लेकर भूकरका टेल शामिल है। रासलाना वितरिका 40.48 से 64.10 तक के हिस्से का पुनर्निर्माण व मेंटीनेंस कार्य होगा। जिसमें फेफाना हेड से श्योदानपुरा टेल तक खिनानिया वितरिका की हालात खस्ता बनी हुई है जो पिछले साल खिनानिया वितरिका एक बार और जनानिया,भगवान माइनर भी कई बार टूट चुके हैं।

पानी निकासी समस्या के समाधान को लेकर पैकेज उपलब्ध करवाने की मांग
पीलीबंगा. जयपुर में स्थित खाद्य व्यापार संघ के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले के कांग्रेस नेता कृष्ण जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष गोदारा व सुखदेव सिंह जाखड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उन्हें पीलीबंगा विधानसभा के परिदृश्य के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के बारे में बताया। पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष गोदारा ने मुख्यमंत्री से पीलीबंगा नगर पालिका क्षेत्र में पानी निकासी की ज्वलंत समस्या के समाधान को लेकर विशेष पैकेज उपलब्ध करवाने व पानी निकासी की समस्या का स्थायी समाधान की मांग की।(पसं.)