
हापुड़। पॉश इलाके में बेखोफ बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट के इरादे से डॉक्टर की गला दबाकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। बदमाश हत्या कर भाग रहे, बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। वही स्थानीय लोगों द्वारा छत से कूदकर भाग रहे, तीन संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। उनका नौकर भी इस घटना में शामिल है। उसने ही इस पूरे घटना की प्लानिंग की थी।
जानकारी के अनुसार, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एरिये रेलवे रोड पर स्थित सूरज गंज का है। डॉ. ताराचंद मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष थे और एक मेडिकल स्टोर के संचालक भी थे। डॉ. ताराचंद हर रोज की तरह रात में अपना मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर आये थे। डॉक्टर ताराचंद अपनी स्कूटी को घर में लेकर चले गये। तभी घात लगाए डॉक्टर ताराचंद के इंतजार में बैठे तीन बदमाश घर में घुस गये। जैसे की आप सीसीटीवी फुटेज में भी देख सकते है। जिसके कुछ देर बाद जब घर से चीखने के आवाज आई थी। आसपास के पड़ोसी घर के बाहर जमा हो गए और गेट खोलने की कोशिश करने लगे। भीड़ एकत्र देख तीनों बदमाश घर की छत से कूदकर भाग गये। पड़ोसियों द्वारा गेट खोला गया तो पड़ोसियों ने देखा कि तीनों बदमाशों ने डॉक्टर ताराचंद के मुंह में कपड़ा दिया हुआ था। उनको बांधकर उनके साथ काफी मारपीट की गई थी। वही डॉक्टर को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार से पहले ही डॉक्टर की मृत्यु हो गई।
आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और मामले की जांच में जुट गये ।पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि पब्लिक ने भाग रहे, तीनों संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। वही पुलिस अब पकड़े गए तीनों से पूछताछ कर रही है। वही पुलिस जांच में इन तीन हत्यारोपियों के अलावा मृतक डॉ ताराचंद के मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला उनका नौकर भी इस घटना में शामिल होना बताया जा रहा है। उसने ही इस पूरे घटना की प्लानिंग की थी।
Published on:
18 Dec 2019 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
