
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घर में चादरों के नीचे दबकर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। मासूम बच्चा गूंगा था। शनिवार को मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस स्टेशन में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मोहल्ला नौरंगपुरी के रहने वाले युसूफ का करीब पांच साल का बच्चा नौ दिसंबर की शाम चार बजे मकान के बाहर खेलता हुआ लापता हो गया था। शाम तक घर ना लौटने पर घरवालों ने उसको खोजना शुरू कर दिया था। तलाश में उसका कहीं कोई सुराग ना मिलने पर युसूफ ने 10 दिसंबर को थाने में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नाना के घर गया था बच्चा
तीन दिन से लापता बच्चे का शव पड़ोस में रहने वाले नाना के घर में ही मिला है। युसूफ का ससुराल उसके मकान से करीब 50 मीटर की दूरी पर पड़ोस के मोहल्ला रमपुरा में है। युसूफ के ससुर महबूब चादर की धुलाई का काम करते हैं। नाना का घर पड़ोस में होने के चलते मासूम उनके घर चला गया।
सोमवार की सुबह जब युसूफ अपने कमरे में से चादर की गाठ को निकाल रहे थे तब उनकी नजर बच्चे सहादत पर पड़ी। युसूफ ने ये देखते ही शोर मचाया। शोर मचाने पर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। घरवाले सहादत को तुरंत अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।
पोस्टमॉर्टेम करने से घरवालों ने किया इंकार
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। स्टेशन इंचार्ज इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह ने बताया, “घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए इंकार कर दिया था। इसके चलते आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। सहादत तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। सहादत की मौत के बाद घरवालों में मातम का माहौल छाया हुआ है। पिता युसूफ, मां और बड़े भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।”
Published on:
13 Dec 2022 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
