
Hapur District News: पिलखुवां के बजरंगपुरी मोहल्ले की एक महिला ने 50 साल की उम्र में 14वें बच्चे को जन्म दिया है। महिला का नाम गुड़िया है और उसके पति का नाम इमामुद्दीन है। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर पहले उसे पिलखुवा सीएचसी लाया गया।
पिलखुवा सीएचसी के चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही गुड़िया की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने त्वरित निर्णय लेते हुए प्रसव किट की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई।
डॉक्टर ने बताया कि हमारे यहां एक मरीज आई थी गुड़िया जिसके पति का नाम इमामुद्दीन है। ये हमारे यहां एम्बुलेंस से आ रही थी। हमारे अस्पताल के दरवाजे पर आते-आते उसकी आधी डिलीवरी हो गई थी। जैसे ही हमारा स्टाफ देखा उसे एडमिट करके डिलीवरी कराया। बच्चा बिलकुल ठीक-ठाक था।
Published on:
29 Mar 2025 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
