
हापुड़. अफगानिस्तान से प्याज की खेप उत्तर प्रदेश के हापुड़ पहुंचते ही प्याज के दाम में भारी कमी दर्ज की गई है। हापुड़ की सब्जी मंडी में अफगानी प्याज मात्र 80 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। गौरतलब है कि हापुड़ की मंडी में अफगानिस्तान से पहली बार मंगाई गई अफगानी प्याज ने धूम मचा दी है। यह प्याज न सिर्फ देखने में खूबसूरत और साफ है, बल्कि देशी प्याज के मुकाबले इसकी कीमत में 20 रुपए कम है, लिहाजा लोग अफगानी प्याज को हाथोहाथ ले रहे हैं। हालत ये है कि इस प्याज को खरीदने वालों की दुकानों पर भीड़ लग गई है।
एक अफगानी प्याज में करीब 200 ग्राम का बजन है, जो अन्य प्याजों के मुकाबले कुछ ज्यादा है। वहीं, देशी प्याजों के मुकाबले ग्राहक अफगानी प्याज को ज्यादा खरीद रहे हैं। सब्जी मंडी में अफगानी प्याज मात्र 80 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जोकि अन्य प्याजों के मुकाबले सस्ती 20 रुपए सस्ती है। वहीं, मार्किट में प्याज अब भी 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।
आपको बता दें कि हापुड़ की सब्जी मंडी में नई नसल की प्याज आई है और देशी प्याज के मुकाबले देखने में कुछ अलग है। बताया जा रहा है कि हापुड़ में ये प्याज पहली बार अफगानिस्तान से आई है, जिसको अफगानी प्याज के नाम से जाना जा रहा है। अफगानी प्याजों में एक प्याज का वजन करीब 150 से 200 ग्राम है, जोकि अन्य प्याजों के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ ही ये प्याज देखने में भी कुछ अलग ही है, जिसको देखकर ग्राहक भी अफगानी प्याजों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।
अफगानी प्याजों को खरीद रहे लोगों ने कहा कि सब्जी मंडी में अफगानी प्याज की कीमत करीब 80 रूपये प्रति किलो है, जोकि अन्य प्याजों के मुकाबले 20-30 रुपए सस्ती है। शायद यही कारण है की सब्जी मंडी में अफगानी प्याजों की मांग ज्यादा देखी जा रही है।
Published on:
17 Dec 2019 03:10 pm

बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
