31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान से यूपी पहुंची प्याज, कीमत में आई बड़ी गिरावट, जनिए आज का भाव

हापुड़ सब्जी मंडी में अपगानी प्याज मिल रही 80 रुपए किलो (onion price fall) देशी प्याज हापुड़ सब्जी मंडी में 100-110 रुपए किलो बिक रही है (Onion price 100/kg)

2 min read
Google source verification
onion-1485451053-2701116.jpeg

हापुड़. अफगानिस्तान से प्याज की खेप उत्तर प्रदेश के हापुड़ पहुंचते ही प्याज के दाम में भारी कमी दर्ज की गई है। हापुड़ की सब्जी मंडी में अफगानी प्याज मात्र 80 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। गौरतलब है कि हापुड़ की मंडी में अफगानिस्तान से पहली बार मंगाई गई अफगानी प्याज ने धूम मचा दी है। यह प्याज न सिर्फ देखने में खूबसूरत और साफ है, बल्कि देशी प्याज के मुकाबले इसकी कीमत में 20 रुपए कम है, लिहाजा लोग अफगानी प्याज को हाथोहाथ ले रहे हैं। हालत ये है कि इस प्याज को खरीदने वालों की दुकानों पर भीड़ लग गई है।

यह भी पढ़ें: प्याज के बाद अब आलू की कीमत में लगी आग, एक दिन में 20-30 रुपये किलो हुआ महंगा

एक अफगानी प्याज में करीब 200 ग्राम का बजन है, जो अन्य प्याजों के मुकाबले कुछ ज्यादा है। वहीं, देशी प्याजों के मुकाबले ग्राहक अफगानी प्याज को ज्यादा खरीद रहे हैं। सब्जी मंडी में अफगानी प्याज मात्र 80 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जोकि अन्य प्याजों के मुकाबले सस्ती 20 रुपए सस्ती है। वहीं, मार्किट में प्याज अब भी 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी के बड़ौत के एक घर में ब्लास्ट, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए लहूलुहान

आपको बता दें कि हापुड़ की सब्जी मंडी में नई नसल की प्याज आई है और देशी प्याज के मुकाबले देखने में कुछ अलग है। बताया जा रहा है कि हापुड़ में ये प्याज पहली बार अफगानिस्तान से आई है, जिसको अफगानी प्याज के नाम से जाना जा रहा है। अफगानी प्याजों में एक प्याज का वजन करीब 150 से 200 ग्राम है, जोकि अन्य प्याजों के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ ही ये प्याज देखने में भी कुछ अलग ही है, जिसको देखकर ग्राहक भी अफगानी प्याजों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: किसान परिवार में पैदा हुए अरविंद दो गोल्ड और दो रजत पदक जीतकर बने हीरो

अफगानी प्याजों को खरीद रहे लोगों ने कहा कि सब्जी मंडी में अफगानी प्याज की कीमत करीब 80 रूपये प्रति किलो है, जोकि अन्य प्याजों के मुकाबले 20-30 रुपए सस्ती है। शायद यही कारण है की सब्जी मंडी में अफगानी प्याजों की मांग ज्यादा देखी जा रही है।

Story Loader