16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: शादी समारोह में इस बात को लेकर हुआ था विवाद, तीन दिन बाद दो पक्षों में खुनी संघर्ष, आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल

तीन दिन पहले हुए विवाद में मंगलवार को चले लाठी डंडे खूनी संघर्ष में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल पुलिस ने बयान दर्ज कर शुरू की मामले की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
hapur

तीन दिनपहले शादी समारोह में इस बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खुनी संघर्ष, आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल

हापुड़। तीन दिन पहले शादी समारोह के दौरान हुए विवाद का असर मंगलवार को तब देखने को मिला, जब दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और धारधार हथियार चले जो खूनी संघर्ष में बदल गई। इम हमले में करीब आठ लोग घायल हो गए। जिसमें दो महिलाओं सहित चार को गंभीर हालत मेें मेरठ रेफर किया गया।

दरअसल घटना हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर की है। जहां तीन दिन पहले महेंद्र के पुत्र की शादी थी। लेकिन शादी समारोह में एक ही परिवार के गांव महेंद्र और सूरजपाल पक्ष के लोगों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हो गया था। दोनों ओर से हल्की मारपीट भा हुई थी, लेकिन बाद दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोनों पक्ष में एक बार फिर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि सूरजपाल पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियारों के साथ धावा बोल दिया। जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गए। आनन-फानन में लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकरी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी सरकारी अस्पताल में पहुंच गयी और मामले की जांच में जुट गयी।