
पांच साल के एक छोटे से बच्चे ने जब अपनी आंखो देखी सुनाई तो सुनने वालों ने सर पकड़ लिया। उसने अब्बू के कत्ल की पूरी दास्तां सुनाई। बच्चे ने अपनी मां और चाचा को अब्बू की हत्या करते देख लिया था।
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना के छपकौली गांव निवासी नाई का काम करने वाले इमरान का निकाह मेरठ की रहने वाली रूखसार से हुआ था। इमरान के तीन बच्चे थे। मंगलवार को अचानक इमरान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार और गांव के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस बुलाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इमरान के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की जांच-पड़ताल शुरू हुई।
जांच के दौरान मृतक इमरान के पांच साल के बेटे विहान से जब पूछताछ शुरू की तो सारा राज खुल गया। उसने पुलिस को बताया कि घर पर अम्मी और समीर चाचा अकेले थे। अब्बू अचानक आए तो अम्मी और चाचा ने अब्बू को मारना शुरू कर दिया। समीर चाचा के साथ मिलकर अम्मी ने मेरे अब्बू के मार दिया। अम्मी ने पैर पकड़े और चाचा ने सीने पर बैठकर घूंसे मारे और मुंह दबा दिया, इसके बाद अब्बू नहीं बोले।
पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इमरान की पसलियों का टूटना सामने आया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
30 Aug 2024 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
