27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव की भविष्यवाणी करने वाली अटलांटा ने कहा,’ भारत जल्द होगा विश्व में नंबर वन

शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान, कर्नाटक चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी करने वाली अटलांटा कश्यप ने एक और भविष्यवाणी की है।

2 min read
Google source verification
कर्नाटक चुनाव की भविष्यवाणी करने वाली अटलांटा ने कहा,' भारत जल्द होगा विश्व में नंबर वन

भारत जल्द होगा विश्व में नंबर वन

एक मदरसे में 100 गरीब कन्याओं के निकाह के मौके पर ज्योतिषाचार्य अटलांटा कश्यप पहुंची। इस दौरान उन्होंने गरीब कन्याओं को उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए आर्शिर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि उनकी भविष्य की भविष्यवाणी कहती है कि जल्द ही भारत नंबर 1 होगा।

बता दें कि अटलांटा कश्यप की अभी तक की भविष्य गणना बिल्कुल सही सबित हुई है। उन्होंने हाल में संपन्न हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए पहले से भविष्यवाणी की थी जो कि सच साबित हुई है। ज्योतिषी अटलांटा कश्यप पेशे से भले ही ज्योतिष हो लेकिन उनकी भविष्यवाणी बेहद सटीक होती है। वह 2007 से इस पेशे में हैं।

उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के ज्योतिष पर काम कर रही हैं। Atlanta ने बताया कि उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि उनकी गणित के आधार पर कांगेस चुनाव जीतेगी। डीके शिवकुमार Deputy CM होंगे। अटलांटा ने 2018 में भी कांग्रेस के लिए ज्योतिष का काम किया है। उस समय Atlanta ने एक महीने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।

उन्होंने बताया है कि कैसे कोई (3/7 नंबर पावर एनर्जी) कांग्रेस की मदद के लिए आएगा और आएगा और सरकार का काम अधिकतम एक साल तक चलेगा। अटलांटा ने 2021 आर्यन खान केस में भी भविष्यवाणी की थी।

Aryan Khan की पहली जमानत खारिज होने के साथ ही अक्टूबर 2021 को भविष्यवाणी करके समय से पहले बताया था कि aryan को क्यों किस कारण से ज़मानत होगी।

आर्यन को पूरी तरह से क्लीन चिट मिल जाएगी। अटलांटा की भविष्यवाणी में अपनी तुलना बाबा वंगा या नास्त्रेदमस जैसे प्राचीन भविष्य के भविष्यवक्ताओं से नहीं करती हैं।