
नोएडा। आपने देखा होगा कि लड़कियां सुंदर दिखने की पूरी कोशिश करती हैं। वह फिगर से लेकर अपने चेहरे तक हर तरह से मेंटेन रखती हैं। अब इस मामले में लड़के भी पीछे नहीं हैं। यही कारण है कि आजकल लड़कों में भी हैंडसम और गुड लुकिंग दिखने का क्रेज बढ़ गया है। इसके लिए लड़के नए-नए हेयर स्टाइल, बियर्ड स्टाइल का सहारा ले रहे हैं।
पत्रिका ने अपने खास सेगमेंट Beauty Tips में हेयर एक्सपर्ट मोहम्मद शादाब ने बताया कि इन दिनों लड़कों में तरह-तरह के हेयर स्टाइल की डिमांड आ रही है। ये खासकर पंजाबी सिंगर आदि को देखकर आ रही हैं। जिस तरह हाल ही में पंजाबी गानों में लुक्स आए हैं युवा उन्हें अपनाकर अपनी पर्सनेलिटी को निहारना चाहते हैं।
बियर्ड को लेकर भी खासा क्रेज
शादाब ने बताया कि हेयर स्टाइल के साथ ही आजकल बियर्ड (दाड़ी) को लेकर भी क्रेज नजर आता है। अब ज्यादातर युवा दाड़ी रखने के शौकीन नजर आते हैं। ये भी खासकर पंजाबी सिंगरों से अपनाई जा रही हैं। इसके अलावा फेशियल, ब्लीचिंग आदि को लेकर भी खासा क्रेज लोगों में नजर आ रहा है।
Updated on:
25 Sept 2019 01:29 pm
Published on:
25 Sept 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
