5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: Hapur में सुबह-सुबह BJP नेता की गोली मारकर हत्‍या

Highlights Hapur में कार सवार बदमाशों ने की वारदात बाइक से नौकरी पर जा रहे थे भाजपा नेता पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

2 min read
Google source verification
photo6316329689370700337.jpg

हापुड़। जनपद ने सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भाजपा ( BJP ) नेता की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:सीआरपीएफ कमांडो पर मुकदमा दर्ज करने वाले दरोगा की कार से शराब तस्कर ने मांगी रंगदारी, मचा हड़कंप

इंटर कॉलेज में नौकरी करते थे राकेश

धौलाना थाना क्षेत्र के करपुर जट्ट गांव के रहने वाले राकेश शर्मा भाजपा में मंडल महामंत्री थे। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे राकेश शर्मा बाइक से छज्जुपुर इंटर कॉलेज में नौकरी के लिए जा रहे थे। वह वहां पर चर्तु‍थ श्रेणी के कर्मचारी थे। जैसे ही राकेश शर्मा सपनावत गांव के पास पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने उन गोलियां बरसा दीं। राकेश शर्मा को घायल अवस्था में हापुड़ अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उन्‍होंने दम तोड़ दिया। वहीं, इस मामले की सूचना लखनऊ तक पहुंच गई है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

यह कहा पुलिस अधिकारी ने

इस मामले में एएसपी हापुड़ सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है क‍ि राकेश शर्मा इंटर कॉलेज में मृतक आश्रित पर नौकरी पर लगे थे। वह वहां कर्मचारी थे। सुबह जब वह नौकरी पर जा रहे थे तब रास्‍ते में उनका कुछ अज्ञात लोगों से विवाद हुआ। इसके बाद उन्‍होंने राकेश शर्मा को गोली मार दी। वहीं, भाजपा नेता के ससुर दीनदयाल शर्मा ने कहा कि राकेश शर्मा कर्णपुर गांव के रहने वाले थे। वह छज्‍जूपुर इंटर कॉलेज में काम करते थे। उन्‍हें हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर