नोएडा। कहते हैं खाली पेट सुबह या शाम को चाय नहीं पीनी चाहिए। कारण, इसे सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता। ऐसे में अगर चाय के साथ बढ़िया स्नैक्स मिल जाए तो बात ही कुछ और है। पत्रिका के खास सेगमेंट टेस्टी-टेस्टी में आज बनाना सीखिए ब्रेड कटलेट। जिसके खाकर बच्चों से लेकर बड़े भी वाह कहेंगे।