
VIDEO: कंपनी में लगी आग, मचा हड़कंप
हापुड़. मोदीनगर रोड स्थित आरएसी पेपर मिल में अचानक आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने की वजह से शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी के अंदर करीब 5 ट्रांसफॉर्मर रखे हुए थे। जिनमें अचानक आग लग गयी थी। जब कोई कुछ समझ पाता, आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। बताया गया है कि जल्द ही 5 ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए। उधर, कंपनी में लगी भयंकर आग को देखते हुए मजदूरों और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गयी। आनन-फानन में दमकल विभाग और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की कई गाड़ियां बुलानी पड़ी। बाद में तीन गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल दमकल के अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे है।
Updated on:
01 Mar 2019 03:03 pm
Published on:
01 Mar 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
