
गेंहू के बोरों में पानी मिलाते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, जांच हुई तो बड़ा खेल आया सामने
हापुड़। गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग अपने लालच के चलते इन योजनाओं में पलीता लगा रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ जिले का है। जहां हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ट्रक में भरे सरकारी गेंहू के बोरों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि उनका वजन बढ़ाया जा सके।
बता दें कि दो दिन पूर्व गेंहू में पानी मिलाने का वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपरण अधिकारी सुरेश यादव व अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच कराई। जाँच में पाया गया कि गेंहू में पानी मिलाया जा रहा था और गेंहू में भी नमी थी। जिसकी रिपोर्ट जाँच अधिकारी सुरेश यादव ने जिलाधिकारी को भेज दी और मामला का संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया।
गरीबो के अन्न पर डाका डालने वालों पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ठेकेदार मै. नीलकण्ठ रोड़ लाइंस मोदीनगर रोड़ गाजियाबाद को गेंहू की गुणवत्ता से खिलवाड़ और गरीबों के अन्न पर डाका डालने के आरोप में ब्लैकलिस्ट कर दिया है। जिसके बाद मिलावट खोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि देश के दूसरे नम्बर की FCI हापुड़ के मेरठ रोड़ पर स्थित है। यहां से गरीब जनता के लिए हर रोज अन्न ट्रकों में भरकर जाता है, लेकिन कुछ ट्रक चालक व ठेकेदार चंद रुपये के लालच में उस ट्रक से गेंहू की कुछ बोरियों को उतार लेते हैं और उसकी पूर्ति करने के लिए अन्य गेंहूओ की बोरियों में पानी मिला देते हैं, ताकि गेंहू का वजन बढ़ाया जा सके। हाल ही में FCI के गेंहू में पानी मिलाते युवक की एक वीडियो सामने आई थी।
Updated on:
29 Jun 2019 07:19 pm
Published on:
29 Jun 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
