
हापुड़ के गढ़ महादेव मंदिर के बाहर ड्रेस कोड के पोस्टर लगाए गए।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। पिछले दिनों आगरा और मथुरा के मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया। इसके बाद प्रदेश कई जिलों के मंदिरों में नियम लागू किए जा रहे हैं।
भक्तों से मंदिर में हिन्दू संस्कृति के मुताबिक ड्रेस पहनने को कहा जा रहा है। इस कड़ी में अब हापुड़ के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का नाम भी जुड़ गया है। यहां पर भी अब भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर किया गया है। इसके तहत फटी जींस, शॉर्ट्स, फ्रॉक और नाइट सूट जैसे कपड़े पहनकर आने वाले भक्त अब मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
गढ़ के राजा श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के बाहर और अंदर पोस्टर लगा दिए गए हैं। इसमें श्रद्धालुओं से मंदिर के अंदर मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख्वाब दिखाने से अच्छा हकीकत को समझा जाए, अखिलेश ने शेयर किया वीडियो
कटे-फटे और छोटे कपड़े पहनने से मंदिर की भंग होती है गरिमा
मंदिर प्रशासन का कहना है कि मंदिर के अंदर कटे-फटे और छोटे कपड़े पहनने से मंदिर की गरिमा भंग होती है। भक्तों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। अगर भक्त इस तरह के कपड़े पहन कर आते हैं तो उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा और वो बाहर से ही भगवान के दर्शन कर सकते हैं।
मंदिर के बाहर चिपकाए गए पोस्टर
मंदिर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया है, कि 'मंदिर ऐसी जगह है जहां दर्शन किया जाता है प्रदर्शन नहीं। ऐसे में श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि वो मर्यादित कपड़े पहनकर दर्शन के लिए पहुंचे। हाफ पैंट, शॉर्ट्स, कटी-फटी जींस, नाइट सूट, स्कर्ट या फिर किसी भी तरह के अमर्यादित कपड़े पहनकर न आएं। ऐसा होने पर मंदिर के बाहर से ही दर्शन करें।”
Updated on:
08 Jul 2023 03:02 pm
Published on:
08 Jul 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
