21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बीजेपी नेता की हत्या के बाद परिवार को सता रहा डर, सुरक्षा की लगाई गुहार

Highlights बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई थी हत्या परिजनों ने केंद्रीय मंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार वीके सिंह ने मदद का दिया आश्वासन

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2019-09-16_13-23-45.jpeg

हापुड़। नौ सिंतबर को हापुड़ में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसेक बाद से जहां एक ओर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिसके बाद रविवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे।

गौरतलब हो कि नौ सितंबर को एक मामले में भजपा नेता राकेश शर्मा अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी किसी ने उन्हें दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों का निलंबन किया गया था। साथ ही हत्या का पर्दाफाश करते हुए मिर्ची गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। हालाकि मुख्य आरोपित इनामी बदमाश आशु अब तक फरार है।

वहीं माना जा रहा है कि इसी गैंग ने चार महीने पहले भाजपा के पन्ना प्रमुख चंद्रपाल की भी हत्या की थी। चंद्रपाल हत्याकांड की पैरवी करने पर ही राकेश शर्मा की हत्या की थी। वहीं केंद्रीय मंत्री से पहुंच कर परिजनों को हर संभव मदद की देने का आश्वासन किया। इस बीच परिजनों से आर्थिक मदद की अपील की औऱ परिवार के सदस्य के नौकरी देने की मांग की। साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई।