
,,
हापुड़। लॉकडाउन में जनपद हापुड़ का पिलखुआ हॉट-स्पॉट में तब्दील है। पूरे क्षेत्तर को सील कर दिया गया है। जिसके चलते जगह-जगह बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद किए गए हैं। घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस लगातार चालान कर रही है। उसके बावजूद भी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने भाजपा सभासद के भाई पर फायरिंग कर दी। घायल युवक अस्पताल में भर्ती है। बेखौफ हुए बदमाश गोली मारकर मौके से आसानी के साथ फरार हो गए।
दरअसल, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 राणा पट्टी के सभासद सुशील तोमर के भाई दीपक तोमर देर रात खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे। तभी हथियारबंद बदमाश आए और उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली दीपक तोमर के पेट में लगकर पार हो गई, जिससे वह घायल होकर गिर गए। बदमाश आसानी के साथ मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दीपक तोमर को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। उधर, मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। साथ ही पीड़ित परिवार से भी बात कर यह पता लगाया जा रहा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं है।
Updated on:
29 May 2020 06:29 pm
Published on:
29 May 2020 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
