
हापुड़। ग्राम पंचायत सचिव को अपने कार्यालय में शराब पार्टी करना भारी पड़ गया। शराब पार्टी की वीडियो बनाकर वायरल किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने पर जिला विकास अधिकारी उदय सिंह ने सचिव सुशील को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया।
वहीं, सचिव के खिलाफ विकास खंड अधिकारी सिम्भावली को विभागीय जांच करने के आदेश दिए है। सुशील कुमार विकास खंड धौलाना के सपनावत गांव में सचिव पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व सुशील कुमार प्रधानपति से सतेंद्र सिंह व तीन अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने कार्यालय में शराब पार्टी की। जिसकी किसी ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी। वहीं एक ग्रामीण ने सचिव पर ग्रामीणों की मदद न करने और ऊपर से कार्यालय में शराब पार्टी करने का आरोप भी लगाया है।
जिससे गंभीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी उदय सिंह ने सचिव सुशील कुमार को सस्पेंड कर विकास खंड अधिकारी सिंभावली को विभागीय जांच करने के आदेश दिए है। जिससे पंचायत सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, लाॅकडाउन में सबकुछ बंद है। एेसे में यह भी जांच की जा रही है कि शराब कहां से आर्इ।
Updated on:
26 Apr 2020 01:06 pm
Published on:
26 Apr 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
