
हफ्ता नहीं देने पर जीआरपी के पुलिस वाले ने अंडे की ठेली का कर दिया ऐसा हाल, देखकर खौल जाएगा खून
हापुड़. हापुड़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की रूह कंपा देने वाली दबंगई सामने आई है। गरीब ठेले वाले के हफ्ता नहीं देने पर उनके साथ पहले मारपीट की गई। उसके बाद उसका सामान फेंक दिया गया। इस दौरान ठेली रखे बड़ी संख्या में अंडे टूट गए। आरोप है कि जीआरपी चौकी पर तैनात सिपाही कपिल स्टेशन के बाहर ठेला लगाने वालों से हफ्ता बसूली करता है।
उस सिपाही को जो भी ठेली वाला या पटरी वाला हफ्ता नहीं देता है उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसकी दुकान में तोड़फोड़कर कर चला जाता है। सोमवार देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक ठेला लगाने वाले सिल्ला नाम के व्यक्ति ने सिपाही कपिल को हफ्ता नहीं दिया तो उसने गरीब ठेले वाले का सामन के साथ तोड़फोड़ करने के बाद पीड़ित को धमकी देने लगा।
इस दौरान विवाद बढ़ने पर स्थानीय लोग जमा होने लगे और गरीब ठेले वाले के साथ हो रहे जल्म का विरोध शुरू कर दिया तो सिपाही वहां से भाग निकला। जब इस बारे में मीडिया ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं मिला।
Published on:
28 May 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
