
हापुड़. नगर कोतवाली क्षेत्र में हथियारों से लैस बाइक सवार 3 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी प्रमोद से लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश व्यापारी से 15 किलो चांदी, करीब 200 ग्राम सोना और 12 हजार रूपये की नगदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के रफीकनगर में सर्राफा व्यापारी प्रमोद अपनी सोनी ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। प्रमोद ने शुक्रवार रात को दुकान बंद की थी। उन्होंने दुकान बंद करने से पहले बैग में घर ले जाने के लिए 15 किलो चांदी, करीब 200 ग्राम सोना और 12 हजार रूपये की नगदी रखी थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंच गए। दो बदमाश उनके पास दुकान में पहुंच गए, जबकि तीसरा बाइक पर बैठा रहा।
तभी हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से तमंचे के बल पर बैग लूट लिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
05 Oct 2019 09:22 am
Published on:
05 Oct 2019 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
