12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Hapur: CHC स्‍टाफ पर लगा झोलाछाप डॉक्‍टरों को सरकारी दवाएं बेचने का आरोप- देखें Video

Highlights Dhaulan सीएचसी में तैनात डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप मरीज बोले- अस्‍पताल में नहीं मिलती हैं पूरी दवाएं मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं दवाएं

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2020-01-05-12h05m30s440.png

हापुड़। केंद्र और राज्‍य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आए दिन अधिकारियों को दिशा निर्देश देती रहती है। इसके बावजूद हापुड़ (Hapur) के धौलाना (Dhaulan) सीएचसी में तैनात डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। धौलाना अस्पताल में इलाज करने आए मरीजों ने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल का स्टाफ मरीजों से बदसलूकी करता है। साथ ही मरीजों को पूरी दवाएं भी नहीं दी जाती हैं। इस कारण यहां अपना इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ती हैं।

यह भी पढ़ें:भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की जान खतरे में! बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी की इलाज कराने की मांग

मरीजों से कही जाती है स्‍टॉक खत्‍म होने की बात

मरीज मो. जमील ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर दवा तो लिखते हैं लेकिन यहां से पूरी दवाएं नहीं मिलती हैं। उनसे स्टॉक खत्म होने की बात कह दी जाती है। कुछ मरीजों ने अस्पताल कर्मचारियों पर सरकारी दवाओं को गांव में झोलाछाप डॉक्टरों को बेचने का भी आरोप लगाया। दवा लेने आई राजबाला ने कहा कि ये लोग दवा बचे देते हैं। डॉक्‍टर ठीक से देखते भी नहीं हैं। सही से बात भी नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें: Video: 104 वर्षीय गुरु के निधन के बाद समाधि पर पहुंचे गोल्डन बाबा तो एक झलक पाने को लगी लोगों की भीड़

यह कहा सीएमओ ने

इस मामले में जब हापुड़ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) रेखा शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मीडिया के द्वारा यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। मरीजों द्वारा लगाए गए आरोप काफी गंभीर हैं। स्‍टाफ को मरीजों से सही व्‍यवहार करने को कहा गया है। आरोपों की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। अगर सरकारी दवा को झोलाछाप डॉक्‍टरों को बेचा जा रहा है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।