
हापुड़। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शनिवार को अयोध्या मामले (Ayodhya Verdict) में अपना फैसला दे दिया है। फैसला आने के बाद हापुड़ (Hapur) जनपद में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया। फैसला आने के बाद हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। इसी तरह का नजारा मेरठ (Meerut) में भी देखने को मिला। वहीं, मेरठ के नौचंदी में आतिशबाजी जलाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:Ayodhya verdict के बाद देवबंद के मौलाना ने दिया यह बयान- देखें वीडियो
अयोध्या का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। इस मामले पर शनिवार को फैसला आया है। फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित भूमि पर राम मंदिर बनाने का फैसला सुनाया है। जबकि मुस्लिम पक्ष को अलग से 5 एकड़ जमीन देने को कहा गया है। इस फैसले के आने के बाद हापुड़ में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भाईचारे की मिसाल पेश की।
नासिर ने कहा- दाेनों के हक में फैसला है
उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। नासिर का कहना है कि वे फैसले का स्वागत करते हैं। दाेनों के हक में फैसला है। भाईचारा कायम रहना चाहिए। विजय कुमार यादव का कहना है कि वे पहले से भाईचारे से रहते आए हैं। वह भी फैसले का स्वागत करते हैा।
Updated on:
09 Nov 2019 01:12 pm
Published on:
09 Nov 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
