Air Pollution: यूपी के सबसे प्रदूषित शहरों में हापुड़ शामिल, जानें अपने शहर की हवा का हाल
हापुड़Published: Oct 19, 2022 10:19:24 am
शुष्क मौसम, उड़ती धूल और धुएं से हापुड़ में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जिसके बाद शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 दर्ज किया गया है।
Air Pollution : दीवाली की आतिशबाजी से पहले ही प्रदेश में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट में मंगलवार को हापुड़ का नाम देश के 117 शहरों में सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है। दरअसल, शुष्क मौसम, उड़ती धूल और धुएं से हापुड़ में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जिसके बाद शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 299 दर्ज किया गया है। वहीं मेरठ और मुजफ्फरनगर देशभर में दूसरे नंबर पर सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहे। इन दोनों शहरों का एक्यूआई मंगलवार को 298 दर्ज किया गया है। इनके लिए धूल और धुआं मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। आइए जानते हैं कि प्रदेश के बाकी शहरों का क्या हाल है?