हापुड़। लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय पर एडीएम जयनाथ यादव ने प्रेसवार्ता की। हापुड़ में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। एडीएम जयनाथ यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 9 फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें 24 घंटे काम करते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कराएंगी।