26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hapur: नगर पालिका में तैनात कर्मचारी ने बिलों के भुगतान के बदले मांगे 1 लाख रुपये, जेई व क्‍लर्क भी हैं शामिल

Highlights Hapur के नगर पालिका में तैनात है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नगर पालिका में ही तैनात हैं जेई और क्‍लर्क ठेकेदार ने Meerut एंटी करप्शन विभाग में कर दी थी शिकायत

2 min read
Google source verification
img-20200203-wa0060.jpg

हापुड़। जनपद के पिलखुवा (Pilakhuwa) नगर पालिका में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विनोद को मेरठ (Meerut) से आई एंटी करप्शन की टीम ने रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसको मंदीप शर्मा नाम के ठेकेदार से एक लाख रुपए की रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मंदीप शर्मा पिलखुवा नगरपालिका में बतौर ठेकेदार काम करता है। उसके साथ में जेई और क्‍लर्क भी शामिल बताए जा रहे हैं। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: बुलेट मोटरसाइकिल सवारों पर एसएसपी ने कसा शिकंजा, 150 बाइकें सीज, 185800 रुपये वसूले

ठेकेदार से रुपये मांगने का आरोप

आरोप है कि नगर पालिका में किए गए कार्यों के भुगतान के बदले में मंदीप से रिश्वत मांगी गई थी। इसकी शिकायत मंदीप ने मेरठ एंटी करप्शन विभाग में की थी। गिरफ्तार विनोद नगर पालिका पिलखुवा में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। उस पर ठेकेदार मंदीप से बिलों के भुगतान कराने के बदले एक लाख रुपये की रिश्‍वत मांगने का आरोप है। एंटी करप्‍शन की टीम ने जाल बिछाया और कर्मचारी विनोद को रंगे हाथों एक लाख रुपये की रिश्‍वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है मंदीप नगरपालिका पिलखुवा में काफी समय से ठेकेदारी कर रहा है। उसको पिलखुवा नगर पालिका से 13 विकास कार्यों को कराने का ठेका मिला था, लेकिन अधिकारी बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे। मंदीप ने जब इसकी वजह जाननी चाही तो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विनोद ने एक लाख रुपए की रिश्‍वत की मांग की।

यह भी पढ़ें: रामपुर के नवाबों के पास मिले हजारों हथियार, अभी दो दिन और लगेंगे गिनने में

पुलिस ने तीनों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

इस पर मंदीप ने विनोद को एक लाख रुपए देने की हामी तो भर दी, लेकिन इसकी शिकायत एंटी करप्‍शन मेरठ की टीम से कर दी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने सोमवार को नगर पालिका के पास मंदीप से विनोद को रुपये देने को कहा। जैसे ही विनोद ने एक लाख रुपये की रिश्‍वत ली, वैसे ही एंटी करप्‍शन की टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

यह कहा इंस्‍पेक्‍टर ने

वहीं, इस रिश्वतखोरी के मामले में पिलखुवा नगरपालिका में तैनात जेई गिरीश कुमार और क्‍लर्क अशोक गिरी का नाम भी सामने आ रहा है। एंटी करप्शन टीम उनके खिलाफ भी करवाई करने की बात कह रही है। इस मामले में पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्‍पेक्‍टर महावीर चौहान का कहना है कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।