
हापुड़। जनपद के पिलखुवा (Pilakhuwa) नगर पालिका में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विनोद को मेरठ (Meerut) से आई एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसको मंदीप शर्मा नाम के ठेकेदार से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मंदीप शर्मा पिलखुवा नगरपालिका में बतौर ठेकेदार काम करता है। उसके साथ में जेई और क्लर्क भी शामिल बताए जा रहे हैं। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ठेकेदार से रुपये मांगने का आरोप
आरोप है कि नगर पालिका में किए गए कार्यों के भुगतान के बदले में मंदीप से रिश्वत मांगी गई थी। इसकी शिकायत मंदीप ने मेरठ एंटी करप्शन विभाग में की थी। गिरफ्तार विनोद नगर पालिका पिलखुवा में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। उस पर ठेकेदार मंदीप से बिलों के भुगतान कराने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और कर्मचारी विनोद को रंगे हाथों एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है मंदीप नगरपालिका पिलखुवा में काफी समय से ठेकेदारी कर रहा है। उसको पिलखुवा नगर पालिका से 13 विकास कार्यों को कराने का ठेका मिला था, लेकिन अधिकारी बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे। मंदीप ने जब इसकी वजह जाननी चाही तो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विनोद ने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
इस पर मंदीप ने विनोद को एक लाख रुपए देने की हामी तो भर दी, लेकिन इसकी शिकायत एंटी करप्शन मेरठ की टीम से कर दी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने सोमवार को नगर पालिका के पास मंदीप से विनोद को रुपये देने को कहा। जैसे ही विनोद ने एक लाख रुपये की रिश्वत ली, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
यह कहा इंस्पेक्टर ने
वहीं, इस रिश्वतखोरी के मामले में पिलखुवा नगरपालिका में तैनात जेई गिरीश कुमार और क्लर्क अशोक गिरी का नाम भी सामने आ रहा है। एंटी करप्शन टीम उनके खिलाफ भी करवाई करने की बात कह रही है। इस मामले में पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर महावीर चौहान का कहना है कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
Updated on:
04 Feb 2020 12:55 pm
Published on:
04 Feb 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
