
हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परचून के दुकानदार का शव उसके ही घर में बंधी हुई हालत में मिला। फिलहाल, पुलिस ने दुकानदार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, हापुड़ के लज्जापूरी इलाके में मुकेश नाम का युवक अपने ही घर में किराना की दुकान चलाता था। जानकारी के मुताबिक, मुकेश ने पिछले दो दिनों से अपनी परचून की दुकान नहीं खोली थी। पड़ोसियों को जब उसके घर से बदबू आने लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जब मुकेश के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानिए आपके शहर में सस्ता है या महंगा
कटा हुआ सिर, निकली हुई आंखें
पुलिस जब घर का दरवाजा तोड़ अंदर गई, तो मुकेश का सिर कटा हुआ था। खून से लथपथ उसकी लाश बंधी हुई पड़ी मिली। सिर्फ इतना ही नहीं, एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश की आंखे भी निकली हुईं थी। इस बात से पूरे इलाके में हडकंप मच गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मुकेश अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल छोड़कर आया था। ससुराल से वापस आने के बाद मुकेश की दुकान बंद थी और उसका फोन भी बंद आ रहा था। पोस्टमार्टम होने के बाद मुकेश के शव को उसके परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।
Updated on:
22 Sept 2023 10:25 am
Published on:
22 Sept 2023 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
