
Hapur News
Hapur News: यूपी के हापुड़ में 3 युवकों को कथित तौर पर चौकी के अंदर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। युवकों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनसे पूछताछ के लिए चौकी बुलाई और बुरी तरह पिटाई कर दी। युवकों ने आगे कहा कि जब उनकी तबियत बिगड़ गई, तो उन्हें छोड़ दिया गया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, हापुड़ जिले की छिजारसी चौकी का मामला है। दारोगा रविकांत गिरी को जानकारी मिली थी कि शराब के नशे में लाखन ठेके पर उमेश और उसके दो साथी हंगामा और वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता कर रहे थे। इस पर दरोगा रविकांत गिरी और तीन सिपाही सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह और कृपाशंकर मौके पर पहुंचे और कुलदीप, मोहित, उमेश तोमर को कस्टडी में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले आए।
एसपी ने दिये जांच के आदेश
वहीं, मामले की जानकारी होते ही हापुड़ के एसपी ने दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद इस प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 May 2023 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
