19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हापुड़ में पूछताछ के नाम पर पुलिस ने 3 युवकों को दिया थर्ड डीग्री टॉर्चर, 4 लाइन हाजिर

Hapur News: हापुड़ में पुलिस ने 3 युवकों को कस्टडी में लेकर दिया थर्ड डिग्री टार्चर, एसपी ने की कार्रवाई।

less than 1 minute read
Google source verification
Hapur News

Hapur News

Hapur News: यूपी के हापुड़ में 3 युवकों को कथित तौर पर चौकी के अंदर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। युवकों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनसे पूछताछ के लिए चौकी बुलाई और बुरी तरह पिटाई कर दी। युवकों ने आगे कहा कि जब उनकी तबियत बिगड़ गई, तो उन्हें छोड़ दिया गया।

ये है पूरा मामला
दरअसल, हापुड़ जिले की छिजारसी चौकी का मामला है। दारोगा रविकांत गिरी को जानकारी मिली थी कि शराब के नशे में लाखन ठेके पर उमेश और उसके दो साथी हंगामा और वहां मौजूद लोगों के साथ अभद्रता कर रहे थे। इस पर दरोगा रविकांत गिरी और तीन सिपाही सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह और कृपाशंकर मौके पर पहुंचे और कुलदीप, मोहित, उमेश तोमर को कस्टडी में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले आए।

एसपी ने दिये जांच के आदेश
वहीं, मामले की जानकारी होते ही हापुड़ के एसपी ने दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद इस प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।