24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह से वापस लौट रहे लोगों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

Hapur में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत भयंकर हादसे में घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज शादी समारोह से वापस लौट रहे थे सभी लोग

less than 1 minute read
Google source verification
hapur

शादी समारोह से वापस लौट रहे लोगों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

हापुड़। हापुड़ ( Hapur ) रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन से भी अधिक घायल हो गए हैं। जिनकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है गाड़ी में सभी सवार होकर शादी समारोह से लौट कर वापस अपने घर जा रहे थे।

बता दे की मामला थाना हाफिजपुर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड का है, जहां पिकअप में सवार एक दर्जन से भी अधिक लोग एक शादी समारोह से वापस सादिकपुर जा रहे थे। देर रात एक अज्ञात वाहन ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इस हादसे में करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कुछ घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को मेरठ रेफर कर दिया। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कुछ घायलों को पिकअप गाड़ी से निकालकर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया और घायलों के परिजनों को सूचना दी। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस दुर्घटना में कई बच्चों की भी मौत हो गई है जबकि कई बच्चे घायल हैं।

वहीं प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ये सभी लोग शादी समारोह से लौट कर घर जा रहे थे। तभी किसी वाहन नें टक्कर मार दी।जिससे काभी लोगों को चोट आई है और करीब नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।