
हापुड़। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक पुलिस नोडल अधिकारी (Police Nodal Adhikari) की नियुक्ति की है। हापुड़ (Hapur) में आईपीएस व आईजी मुरादाबाद (IG Moradabad) अमित चंद्रा (IPS Amit Chandra) को जिले का नोडल अधिकारी (Nodal Officer) बनाया गया है।
नोडल अधिकारी बनने के बाद अमित चंद्रा बुधवार को पहली बार हापुड़ की पुलिस लाइन व थाना देहात में निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस नोडल अधिकारी अमित चंद्रा के आने की जानकारी पुलिस को पहले ही हो गई थी। जिसके चलते पुलिस ने थाने के रजिस्टर व माल खाना सहित अन्य दस्तावेजों को चुस्त दुरुस्त कर लिया था।
नोडल अधिकारी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के बाद थाना देहात में निरीक्षण कर फरियादियों की समस्याएं सुनी व उनका तत्काल निस्तारण करने के लिए थानाध्यक्ष को आदेश दिए। वहीं थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों के साथ एक मीटिंग कर पुलिस के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली। वहीं पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए जिससे जनता की नजर में मित्र पुलिस की छवी बन सके।
Updated on:
30 Oct 2019 03:45 pm
Published on:
30 Oct 2019 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
