19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी तो हापुड़ पहुंच गए ये IPS अधिकारी, फिर दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो

Highlights: -IPS Amit Chandra हापुड़ की पुलिस लाइन व थाना देहात में निरीक्षण करने पहुंचे -Police Nodal Adhikari अमित चंद्रा के आने की जानकारी पुलिस को पहले ही हो गई थी -जिसके चलते पुलिस ने थाने के रजिस्टर व माल खाना सहित अन्य दस्तावेजों को चुस्त दुरुस्त कर लिया था

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2019-10-30_15-38-11.jpg

हापुड़। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक पुलिस नोडल अधिकारी (Police Nodal Adhikari) की नियुक्ति की है। हापुड़ (Hapur) में आईपीएस व आईजी मुरादाबाद (IG Moradabad) अमित चंद्रा (IPS Amit Chandra) को जिले का नोडल अधिकारी (Nodal Officer) बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : LPG Gas Cylinder से चूल्‍हे को रखेंगे इतनी दूर तो रहेंगे सुरक्षित

नोडल अधिकारी बनने के बाद अमित चंद्रा बुधवार को पहली बार हापुड़ की पुलिस लाइन व थाना देहात में निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस नोडल अधिकारी अमित चंद्रा के आने की जानकारी पुलिस को पहले ही हो गई थी। जिसके चलते पुलिस ने थाने के रजिस्टर व माल खाना सहित अन्य दस्तावेजों को चुस्त दुरुस्त कर लिया था।

यह भी पढ़ें: Petrol Pump और Charging Station खोलने का सुनहरा मौका, जल्द आने वाली है ये बड़ी योजना

नोडल अधिकारी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के बाद थाना देहात में निरीक्षण कर फरियादियों की समस्याएं सुनी व उनका तत्काल निस्तारण करने के लिए थानाध्यक्ष को आदेश दिए। वहीं थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों के साथ एक मीटिंग कर पुलिस के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली। वहीं पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए जिससे जनता की नजर में मित्र पुलिस की छवी बन सके।