21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगीत मन और आत्मा को खुश करने का सबसे अच्छा उपचार- बरकती

धार्मिक उर्दू गायक ने एक कार्यक्रम में अपने गीतों से समा बांध दिया। उनकी गायकी पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
संगीत मन और आत्मा को खुश करने का सबसे अच्छा उपचार- बरकती

धार्मिक उर्दू गायक इस्लाम बरकती

मेरठ रोड स्थित मदरसे में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें धार्मिक उर्दू गायक इस्लाम बरकती ने अपनी गायकी का जादू बिखेरा। इस्लाम बरकती के गाए गीतों पर लोग झूम उठे। बता दें इस्लाम बरकती, एक धार्मिक उर्दू गायक, लेखक एवं संगीतकार हैं। जो अपनी प्रतिभा के माध्यम से संगीत उद्योग में विशेष स्थान बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यमंत्री याकूब कुरैशी प्रदेश माफिया घोषित, ऐसे अपराधी बनते हैं प्रदेश माफिया


उन्होंने कहा कि संगीत किसी के मन और आत्मा को ठीक करने का सबसे अच्छा उपचार है। यह एक कलात्मक और रचनात्मक दुनिया है, जिसने अनंत समय से असंख्य लोगों का अनवरत मनोरंजन किया है। इस्लाम बरकती संगीत की जादुई दुनिया की एक ऐसी ही उभरती हुई प्रतिभा हैं जिनका मनभावन संगीत मानव जीवन के दिनभर के तनाव को दूर कर खुशियों की बौछार करने की ताकत रखता है।


यह भी पढ़ें : भीड़ ने पुलिस टीम पर किया पथराव सिपाही घायल, चोरी का आरोपी छुड़ाया


मुख्य धारा के संगीत उद्योग में, धार्मिक गीत और संगीत ने एक शैली के रूप में दुनिया भर के लोगों के बीच भारी लोकप्रियता प्राप्त की है। बता दें कि इस्लाम बरकती इसी शैली के एक ऐसे सर्वोच्च प्रतिभाशाली धार्मिक उर्दूगायक हैं। इस्लाम बरकती का झुकाव बचपन से संगीत की ओर था।

संगीत की कला और शिल्प में महारत हासिल करने के लिए एक महान आंतरिक इच्क्षा शक्ति और जुनून के साथ संगीत में सफलता हासिल की है। इस्लाम बरकती ने अली का लाल हूं, या नबी आप पर जान कुर्बान है, मुस्तफा मौजूद है, इधर से उधर, मुस्तफा की हर अदा है लाजवाब जैसे हिट गाने गाकर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है।