24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने पर महिला ने पी लिया तेजाब, फिर दिखा ऐसा खौफनाक मंजर

महिला ने मनचलों की बात नहीं मानी तो उन्होंने महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

2 min read
Google source verification
acid

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने पर महिला ने पी लिया तेजाब, फिर दिखा ऐसा खौफनाक मंजर

हापुड़। जनपद में मनचलों से परेशान होकर महिला के तेजाब पीने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मनचले महिला का अश्लील फोटो खींचकर बनाकर उसे परेशान और ब्लेकमैल कर रहे थे। जब महिला ने मनचलों की बात नहीं मानी तो उन्होंने महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें : स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे तभी कुछ हुआ ऐसा कि मच गयी चीख-पुकार देखें वीडियो

जिसका पता चलने पर महिला ने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबिक उसका दूसरा साथी अभी भी फरार चल रहा है।

दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मस्जिद पुरे का है। जहां कुछ समय पहले एक महिला अपने पति के साथ एक मकान में किराये पर रहने आई थी। आरोप है कि मकान मालिक ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला को कोई नशीला पदार्थ दे दिया। जिसके बाद महिला बेहोश हो गई। आरोप है कि उसने महिला के कुछ अश्लील फोटो खींच लिए और उसको लगातार परेशान व ब्लेकमैल करने लगा। जब महिला ने उनकी बात नहीं मानी तो मनचलों ने महिला के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें : रोज डे पर पत्नी का गला तब तक रेतता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गर्इ, फिर शव के पास बैठकर पी शराब, देखें वीडियो

इसका पता चलने पर महिला ने तेजाब पी लिया। जिसके बाद महिला को उसके पति ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ अभी भी महिला का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।