23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से लौट रही किशोरियों पर किए अश्लील कमेंट, लड़कियों ने सरेआम लाठी से पीटा

हापुड़ से पिटाई का वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़कियां स्कूल ड्रेस पहने हुए एक युवक पर लाठी-डंडे बरसाती दिख रही हैं। मामला स्कूल से लौटते वक़्त छेड़खानी का बताया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
loafer continuously commenting on school girls the girls beated him

स्कूल से लौटते समय एक युवक उन पर भद्दे कमेंट करने लगा, जब छात्राओं ने विरोध किया तो उसने मारपीट करना चालू कर दिया। इसके बाद छात्राएं भी घेरकर उसे पीटते लगती हैं। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को उनके चंगुल से छुड़ाया और उसे थाने ले गई।

ये है पूरा मामला
सिटी कोतवाली क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड से गुरुवार दोपहर कुछ छात्राएं जा रही थीं और सभी लडकियां यूनीफॉर्म में थीं। तभी एक युवक उन पर कमेंट करने लगा। पहले तो छात्राओं ने उसकी हरकत को नजरअंदाज किया लेकिन जब वो लगातार कमेंट करने लगा तो छात्राओं ने डंडे हाथ में ले लिए। अपने बचाव में युवक ने भी हाथ में डंडा लेकर छात्राओं को दौड़ा लिया तो छात्राएं और भड़क गईं और युवक को लाठी से पीटना शुरू कर दिया।

स्कूल से वापस आते समय की अभद्रता

छात्राओं ने बताया, 'दोपहर 2 बजे हम लोग स्कूल से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में एक युवक हम लोगों से अभद्रता करने लगा। हम लोगों ने इसका विरोध किया तो वह हमलावर हो गया। इसके बाद हम लोगों ने अपना बचाव करने के लिए वहां पर पड़े लाठी- डंडे से उसको पीटना शुरू कर दिया।"

पुलिस आरोपी को पकड़ ले गई थाने

छात्राओं के मुताबिक, हम लोग उसे पीट रहे थे तभी पुलिस आ गई। पुलिस ने मामला शांत करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है। वह अक्सर सड़क पर घूमता रहता है। फिर भी उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही छात्राओं से भी महिला कर्मी को भेजकर पूछताछ की जाएगी।