हापुड़। हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में उस समय भगदड़ मच गई। जब अचानक अज्ञात कारणों से एक बिल्डिंग में रॉड बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और आग पूरी फैक्ट्री में फ़ैल गयी। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयी और काफी मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। हालांकि गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ।