17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस ने ‘चूहे’ का किया एनकाउंटर तो दिखा ऐसा नजारा

पुलिस मुठभेड़ के दौरान 'चूहे' का साथी फरार हुआ फरार

2 min read
Google source verification
Encounter

यूपी पुलिस ने 'चूहे' का किया एनकाउंटर तो दिखा ऐसा नजारा

मेरठ. उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का ऑपरेशन ऑल आउठ बदस्तूर जारी है। इसी सिलसिले में शनिवार को मेरठ पुलिस ने 'चूहे' का किया एनकाउंटर किया। इस दौरान 'चूहा' तो घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, लेकिन उसका साथी फरार होने में सफल रहा। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने घंटों मशक्कत की, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। इसके बाद पुलिस ने 'चूहे' को अस्पताल में भर्ती काराया, जहां इसका इलाज चल रहा है। 'चूहे' की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में महागठबंधन हुआ और मजबूत, मायावती-अखिलेश के साथ आई यह बड़ी पार्टी

दरअसल, सरूरपुर पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश दिलशाद उर्फ 'चूहा' को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात राजेश कुमार के अनुसार एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए बाइक पर आ रहे दो युवकों को रुकने का संकेत किया, लेकिन बाइक चला रहे युवक ने बाइक की स्पीड तेज कर दी। जिस पर पुलिस ने दोनों को घेर लिया। पुलिस के द्वारा घिर जाने पर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें: शराब तस्करी के लिए अपनाई जा रही थी ऐसी तरकीब, जब खुला राज तो पुलिस भी रह गई दंग

आरोपी के कब्जे से बाइक और हथियार बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम दिलशाद उर्फ चूहा निवासी खरदौनी थाना इंचौली बताया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया दिलशाद काफी खतरनाक किस्म का शातिर है। इसे दोस्त 'चूहा' के नाम से जानते हैं। यह अपराध कर तेजी से भाग जाता है। यह इंचौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसी के साथ मेरठ के डी 85 गिरोह का सक्रिय लीडर भी है। आरोपी एक कुख्यात लुटेरा है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।