
भ्रष्टाचार पर पूछे गए सवाल पर बोले योगी के मंत्री, पहले पूरी खाऊं या उनकी बातें सुनूं
हापुड़. पिलखुआ में व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे योगी सरकार में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने ऐसा बयान दिया, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं दावत में जाता हूँ तो लोग शिकायत करते हैं कि आपके विभाग में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है। अब मैं उनकी बात सुनू या पहले पूरी खाऊं । इसके साथ ही उन्होंने इन सवालों से अपनी जान बचाते हुए कहा कि जितने भी मंत्री हैं, उनसे पावर में मैं सबसे छोटा मंत्री हूं। वहीं, राजनीति में जारी जातिवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आजतक नहीं पता चला कि सुखदेव और राजगुरु किस जाति के थे।
आज की राजनीति ने हिसाब-किताब लगाकर अब लोगों ने अटल, वीर सावरकर और चंद्रशेखर के वाम के आगे ब्राह्मण लगाना और भगतसिंह के लिए पंजाबी लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी जाति का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे तो ले देकर एक लाजपत राय थे। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने खाध एवं रसद मंत्री अतुल अग्रवाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ।
वहीं, भाषण के दौरान उन्होंने राज्य सरकार में फैले भ्रष्टाचार पर लोगों की ओर से पूछे जा रहे सवाल के बारे में बोलते हुए इस गंभीर मुद्दे को मंत्री ने बहुत ही हल्के में लेते हुए कहा कि जब हाथ में पूरी और प्लेट होती है तो लोग पूंछते हैं कि आपके विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है तो बताओ कि अब मैं पहले पूरी खाऊं या उसकी बातें सुनूं ।
Published on:
25 Dec 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
