18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हापुड में बदमाशों ने धारदार हथियार से दो लोगों को उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर से दहला जिला

आज मंगलवार की सुबह हापुड में बदमाशों ने धारदार हथियारों से दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हापुड में डबल मर्डर से लोग दहल गए। हमले में घायल तीसरा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

2 min read
Google source verification
hapur crime

हापुड की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खादर में गंगा किनारे स्थित फार्म हाउस पर डबल मर्डर के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और मृतकों के परिजन।

हापुड की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खादर में गंगा किनारे स्थित फार्म हाउस पर अज्ञात बदमाशों ने फार्म मालिक के पुत्र सहित दो लोगों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं एक अन्य युवक को हमलावरों से धारदार हथियार से घायल कर किया और उसको मरा समझकर घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
दो लोगों की हत्या की सूचना पर घटना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पड़े घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि जिन दो लोगों की हत्या की गई है वो जिला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सीना में रहने वाले सोपनील सिंह और उनका बेटा अनिरूद्ध है।

सोपनील ने गंगा किनारे स्थित जिला अमरोहा क्षेत्र में कृषि फार्म खरीदा हुआ है। उनका पुत्र अनिरुद्ध उर्फ गोलू फार्म हाउस पर खेती-बाड़ी का काम देखता है। उसके अलावा वहां फार्म हाउस पर जिला गौतमबुद्ध नगर के गांव बोड़ाकी में रहने वाले रतनपाल भाटी पुत्र चेतराम गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव में रहने वाले चेतराम भी इसी फार्म हाउस पर रहते हैं।
आज मंगलवार की सुबह फार्म हाउस पर अनिरुद्ध और रतन पाल भाटी का शव खून में लथपथ पड़ा हुआ मिला। जबकि जीतपाल घायल अवस्था में पास में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना जैसे ही आसपास की ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भारी मात्रा में वह पहुंच गए। दो लोगों की धारदार हथियारों से हत्या से क्षेत्र में कोहराम मच गया। आसपास के गांव में हत्या से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करते हुए जल्द ही हत्यारोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायल अवस्था में मिले जीत पाल से मामले की पूछताछ की तो जीतपाल सिंह ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे आठ से 10 धारदार हथियारबंद बदमाश फार्म हाउस पर आए और उन्होंने रतनपाल भाटी के साथ मारपीट की। इस दौरान अनिरुद्ध और उसने विरोध किया तो बदमाशों ने बलकटी और लोहे की राड से उन पर हमला कर दिया। जिसमें रतनपाल और अनिरुद्ध की मौत हो गई।


यह भी पढ़ें : मेरठ के 2 युवकों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, फार्म हाउस पर रुके थे युवक


इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्वर्धन सिंह ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।