
Banda Weather : IMD की भविष्यवाणी, 3 दिनों तक अति भारी बारिश की चेतावनी
रिमझिम बारिश शुरू हो गई
0मॉनसून की गतिविधियां बढ़ गई हैं। मंगलवार देर रात से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। गोरखपुर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। पूर्वी यूपी में अगस्त के पहले सप्ताह में मॉनसूनी गतिविधियों चल रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने गतिविधियों को और मजबूत किया है। पूर्वी यूपी से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोंभ की रफ्तार धीमी हुई है। मॉनसूनी गतिविधियों को और बल मिला है। बादल एक्टिव हुए हैं। मंगलवार की देर शाम से झमाझम बारिश शुरू हुई है। इसके कारण अगले चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होगी।
मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मानसून और मजबूत हुआ है। इसका असर अगले चार दिन तक दिखेगा। अगस्त के पहले हफ्ते में जारी अनुमान के मुताबिक 9 अगस्त तक बारिश होनी थी। लेकिन विभाग ने अब इसे बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया है।
आज इन जिलों बारिश का अलर्ट
यूपी मौसम विभाग ने बुधवार को कुशीनगर, महाराजगंज, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देवरिया गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
09 Aug 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
