
VIDEO: Guru Purnima पर सुबह-सुबह गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गंगा का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन का खास इंतजाम
हापुड़। देश भर में आज गुरुपूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है। श्रद्धालु जहां एक ओर अपने गुरू की पूजा कर रहे हैं वहीं गंगा में भी डुबकी लगा रहे हैं। इसी के तहत गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हापुड़ ( Hapur ) की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट में भी कई राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी के कई जिलों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे।
भक्तों ने गढमुक्तेश्वर में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा से मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की। गंगा स्नान के वक्त घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। आपको बता दें कि प्राचीन काल से ही गुरुपूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर गंगा में स्नान करने का काफी महत्व माना जाता है। इसीलिए कई राज्यों के लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान पर भगवान की कथा सुनी और मां गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा और उसके बाद खुशहाली और उन्नति की कामना करते हुए गरीबों में दान किया।
माना जाता है की गुरुपूर्णिमा पर गरीबों का दान करने से घर में सुख शांति रहती है। प्रमुख घाट पर मेले जैसे माहौल रहा, जहां विभिन्न प्रकार के साज सज्जा की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। बच्चों के लिए झूले, गुब्बारे की दुकानें सहित अन्य कई प्रकार की दुकानें लगी रहीं। गुरुपूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किये गए थे। गंगा घाट से लेकर जगह-जगह तैराक और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, ताकि गंगा स्नान करते वक्त कोई हादसा ना हो सके। वही गंगा के जल स्तर को बढ़ता देख पास में ही बेरीकेटिंग लगाई गयी थी, ताकि कोई भी श्रद्धालु गंगा स्नान करते वक्त आगे नहीं जा सके।
Updated on:
16 Jul 2019 01:22 pm
Published on:
16 Jul 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
