26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Once Upon A Time: हजारों साल पहले बसा था यह शहर, धार्मिक नगरी के रूप में है विख्यात

Highlights . राजा हरी ने बसाया था हापुड़ . 28 सितंबर 2011 को बना था जिला. धार्मिक नगरी के नाम से भी है विख्यात

less than 1 minute read
Google source verification
hapur.png

हापुड़. दिल्ली से करीब हापुड़ जिला अहम है। इसकी पहचान धार्मिक शहर के रूप में भी होती है। यहां गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट गंगा स्नान करने वालों की भीड़ जुटती है। पूर्णिमा, अमावस्या जैसे मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है। यहां कई राज्यों से लोग आते है।

हापुड़ निवासी अनिल आजाद ने बताया कि हापुड़ पुराना शहर है। इसकी स्थापना 983 ईसवी में हुई थी। उस दौरान इसका नाम हरीपुरा रखा गया था। लेकिन, बाद मेंं नाम बदल दिया गया। इससे राजा हरी ने बसाया था। पहले यह मेरठ जिले में शामिल था। उसके बाद यह गाजियाबाद जिले में शामिल कर दिया। गाजियाबाद में प्रशासनिक दफ्तार होने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती थी। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर 2011 को यूपी की तत्कालीन सीएम मायावती ने हापुड़ को जिला बना दिया और इसका नाम पंचशील नगर रख दिया गया।

उसके बाद अखिलेश यादव ने इसका नाम पंचशील से बदलकर हापुड़ कर दिया। समाजसेवी कृष्णाकांत सिंह ने बताया कि हापुड़ में एक तरफ धार्मिक नगरी भी है। इसके अलावा यहां की मंडी विख्यात है। शांत माहौल और हरा भरा शहर है।