हापुड़. थाना पिलखुआ कोतवाली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ट्रक से करीब 556 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है, जिनकी कीमत करीब 30 लाख की बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पकड़े गए शातिर शराब तस्कर ट्रकों में सेब ले जाने की आड़ में शराब की सप्लाई किया करते थे। पकड़ी गई शराब का इस्तेमाल झारखंड चुनावों की मतगणना में किया जाना था, जिसकी पुलिस को काफी दिन से मिल रही थी। वहीं, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कड़ी मशक्कत के बाद अनवरपुर कट के पास से अवैध शराब को पकड़ लिया।