हापुड़. थाना धौलाना क्षेत्र के धौलाना कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गरीब के मकान की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में कच्चे मकान की छत पर सो रही मां और तीन बच्चे कच्चे मकान के मलबे में दब गए। मकान की छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोगो में अफरातफरी मच गई । मकान गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और कड़ी मेहनत के बाद सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला और नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर घायलों का इलाज कराया। बताया जा रहा है की मकान काफी लम्बे समय से जर्जर हालत में था, लेकिन गरीबी के कारण यह परिवार अपने मकान को नहीं बनवा पा रहा था। इसी बीच देर रात जब सभी लोग छत पर सो रही थे। तभी अचानक छत गिरने से ये परिवार हादसे के शिकार हो गए।