
हापुड़ जिले से एक हैरान करने वाले खबर सामने आई है। हापुड़ नेशनल हाईवे NH-9 पर पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की गला रेत कर मार डाला। जब पुलिस ने आरोपी विकास को पकड़ा और पूछताछ की । तह आरोपी ने पुलिस को बताया कि अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी है।
हापुड़ एसपी के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने से पहले गूगल पर सर्च किया कि हत्या कैसे की जाती है? पुलिस के मुताबिक रात 8 बजे आरोपी विकास ने सूचना दी। उसने बताया कि निजामपुर के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट करने के उद्देश्य से मेरी पत्नी की हत्या कर दी गई है।
हत्या की झूठी साजिश रचा आरोपी विकास
गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले आरोपी विकास ने हत्या के बाद उसने लूट की झूठी साजिश रच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और टीमों का गठन कर जांच की गई। पुलिस को शक हुआ तो उसने पति विकास को पूछताछ के कस्टडी में लिया और कड़ाई के साथ पूछताछ की। तब उसने खुलासा किया।
अवैध संबंधों के चलते दोनों में होता था लड़ाई
हापुड़ की रहने वाली सोनिया की शादी मोदीनगर निवासी विकास शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद अवैध संबंधों के चलते पति और पत्नी के बीच में विवाद होता रहता था। जिस कारण आरोपी पति विकास शर्मा ने शुक्रवार रात प्रेमिका के साथ मिलकर साजिश रचकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: यूपी में 15 IAS को नए साल का तोहफा, 6 आईएएस प्रमुख सचिव और 9 सचिव बने
Updated on:
31 Dec 2022 09:36 pm
Published on:
31 Dec 2022 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
