
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल, 6 गिरफ्तार, देखें वीडियो
हापुड़. थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के पबला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायलों के अलावा 4 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 तमंचे, कारतूस और एक गाड़ी समेत लूट का सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे पुलिस की टीम पबला रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। जिसके बाद गाजियाबाद के मसूरी निवासी आसिफ, शादाब, बाबू खां, वसीम, इस्माइल, हिंडन विहार निवासी आफताब को पकड़ा हैं। आफताब और आसिफ गोली लगने से घायल हुए हैं।
Published on:
17 Jul 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
