
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शुक्रवार देर रात को तेज रफ्तार ट्रक ने डीएसपी हापुड़ राजेश सिंह की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक ने टक्कर मारने के बाद गाड़ी को करीब 100 मीटर तक घसीटा। हादसे में सीओ राजेश कुमार, ड्राइवर और गनर बाल—बाल बच गए। गाड़ी में सवार तीनों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
चेकिंग कर रहे थे अधिकारी
लॉकडाउन में डीएसपी हापुड़ राजेश सिंह शुक्रवार रात को चेकिंग कर रहे थे। थाना हापुड़ देहात के बाईपास पर जब वह चेकिंग कर रहे थे तब यह हादसा हुआ। एनएच—9 पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक ने गाड़ी को करीब 100 मीटर तक घसीटा। हादसे में सीओ राजेश कुमार, गनर और ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। हादसे में कार का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
Published on:
16 May 2020 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
