25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, सीसीटीवी कैद हुई मारपीट, कई घायल

Highlights . थाना सिंभावली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना . कार में सवार होकर आए छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों पर किया हमला . दोनों तरफ से हुई मारपीट  

less than 1 minute read
Google source verification
marpet.png

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास छात्रों के दो गुटों में मामूली बात को लेकर जमकर लाठी डंडे चले। इसका सीसीटीवी फूटेज सामने आने के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है। मारपीट की यह वारदात 6 जनवरी को हुई है। एक छात्र को सड़क पर गिरा गिराकर डंडों से जमकर पीटा गया। वहीं छात्रों के इस खूनी संघर्ष में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: CAA पर झूठ और भ्रम फैलाकर विपक्ष रच रहा साजिश : राज्यवर्धन सिंह राठौर

थाना सिंभावली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास छात्रों के दो गुटो में विवाद हो गया। दोनों तरफ से लाठी डंडे लेकर दर्जनों युवक इक्टठा हुए। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। कार में सवार होकर आए कुछ छात्रों ने सड़क पर गिरा—गिराकर जमकर लाठी डंडों से पीटा। इस घटना में पुलिस 2 की हालत गंभीर बता रही है। घायल छात्रों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

डीएसपी गढ़ सर्किल तेजवीर ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर कई गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसके आधार पर पुलिस ने 9 आरोपियों की पहचान की है। इनमें से 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।