26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hapur: मेडिकल कॉलेज में छात्रा से रैगिंग, विरोध करने पर पहले पीटा फिर कपड़े फाड़ कर घसीटा, मामला दर्ज

छात्रा का आरोप है कि उसे दो छात्रा समेत पांच छात्रों द्वारा पिछले कुछ दिनों से परेशान किया जा रहा है। छात्रा ने कालेज प्रशासन को सूचना दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर पांचों आरोपी छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में दोषी सिद्ध होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
Google source verification
student_beaten_up_for_opposing_ragging_saraswati_medical_college_at_hapur11.jpg

हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। झारखंड के रांची की रहने वाली छात्रा ने कॉलेज कैंपस के पांच छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि रैंगिंग का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं छात्रा ने कपड़े फाड़ना, बाल खींचना और गाड़ी में घसीटने का आरोप भी लगाया है। वहीं
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पांच छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जानकारी के अनुसार झारखंड की एक छात्रा पिलखुवा में एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। छात्रा का आरोप है कि उसे दो छात्रा समेत पांच छात्रों द्वारा पिछले कुछ दिनों से परेशान किया जा रहा है। उससे पार्टी मांगी जाती है। आरोपी 26 अप्रैल को उसके पास सोसाइटी में आ गए, जहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की। उसे गाड़ी में खींचा। इसके बाद आरोपितों ने छात्रा का हाथ मरोड़ा, कपड़े फाड़े, धक्का दिया तो सिर दीवार में लगा, थप्पड़ मारे, बाल खींचे और गाड़ी में घसीटने का प्रयास किया। किसी तरह आरोपितों के चंगुल से पीड़िता निकलने में कामयाब हो सकी। इसके बाद छात्रा ने कालेज प्रशासन को सूचना दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर पांचों आरोपी छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मामले में जांच करा होगी उचित कारवाई

उधर, कोतवाली प्रभारी अभिनव पुंडीर ने बताया कि मामले में शिकायत मिली थी। पीड़िता ने मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं सरस्वती मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ आसी पुरोहित का कहना है कि मामला संज्ञान में आने पर छात्रा को हॉस्टल से बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही मामले में जांच कराकर उचित कारवाई की जाएगी।

जेल या फिर 10 हजार तक का जुर्माना

गौरतलब है कि कालेजों में रैगिंग को रोकने को लेकर सरकार काफी सख्त है। सरकार ने इसे रोकने के लिए एंटी रैगिंग कानून बनाया है। जिसके मुताबिक, रैगिंग करते हुए पकड़े जाने पर दो साल की जेल या फिर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। अगर आपके साथ रैगिंग हो रही है, तो आपको विश्वविद्यालयों और कॉलेज में एंटी रैंगिग कमेटी में शिकायत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा आप यूजीसी के हेल्पलाइन नंबर 18001805522 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।